फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के किरदार के साथ युवा पीढ़ी का एक अलग किस्म का ताल्लुक महसूस करेगी। गौरी ने अपने एक बयान में यह बात कही है। शिंदे ने कहा, ‘‘इस फिल्म में आलिया के किरदार से युवा पीढ़ी का एक अलग तरह का ताल्लुक होगा। जिस प्रकार की स्थितियों का वो सामना करती है, लोगों से मिलती है तथा प्यार और रिश्ते की ओर उसके विचार आज के हमारे समाज के मानदंडों का प्रतिबिंब हैं। ’’फिल्म के प्रचार के लिए निर्माताओं ने डेटिंग एप ‘टिंडर’ के साथ संयोजन किया है और इसके एक टीजर में आलिया को इस एप के जरिए अपने सही साथी की खोज करते देखा जा रहा है। गौरी ने कहा कि टिंडर एप के साथ संयोजन काफी अच्छा है। डियर जिंदगी’ इस माह 25 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें शाहरुख भी मुख्य भूमिका में हैं।