दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब, हालांकि बेहतरीन जगह मौजूद हैं. कुदरत ने इस धरती पर ऐसे-ऐसे कमाल कर रखें हैं, जिनको देखकर लोग हैरान हो ही जाते हैं. इसे देखते हुए आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जो कि दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगहों में से एक भी है और यह जगह ऐसी है, जो देखने में किसी दूसरे ग्रह की तरह ही नजर आती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इस जगह का नाम है सोकोट्रा द्वीप, जिसे 'एलियन आइलैंड' के नाम से भी जाना जाता है. यमन के इस छोटे से द्वीप के बारे में काफी समय तक इंसानों को कोई जानकारी भी नहीं मिली थी, हालांकि आखिरकार इस जगह की खोज हो ही गई और जो चीजें यहां दिखीं, वो बेहद ही हैरान करने वाली थीं. जानकारी के मुताबिक़, यमन से 340 किलोमीटर दूर इस द्वीप पर पेड़-पौधे, जीव-जंतु, पहाड़ और मिट्टी तक सबसे अलग पाये जाते हैं और यहां आपको दो करोड़ साल पुराने पेड़ भी देखने को मिल जाएंगे. ख़ास बात यह है कि ऐसा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. खबर यह भी है कि आइलैंड पर लगभग 800 ऐसी दुर्लभ प्रजातियां हैं, जोकि दुनिया में कहीं भी नहीं हैं और इस द्वीप पर पाये जाने वाले पेड़ से निकलने वाला रस खून जैसा लाल पाया जाता है और उस रस को जमाकर लोबान नाम का अच्छी महक वाला पदार्थ तैयार किया जाता है. रोमांटिक मौसम के चलते Skore Condom ने निकाला अपना नया विज्ञापन यहां बच्चे जहरीले सांप को समझते हैं खिलौना, खेलते हैं मौत का खेल दुनिया की 4 अजीबोगरीब प्रतियोगिता, एक के बारे में भी जान लिया तो...' इन 4 जगहों को देखने के बाद आप भूल जाएंगे 'धरती', देखें तस्वीरें...