लोकसभा चुनाव: अलका लांबा ने अपनाए बागी तेवर, कहा - नहीं करुँगी 'आप' का चुनाव प्रचार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने पार्टी नेतृत्व के साथ आपसी विश्वास की समस्या बताते हुये लोकसभा चुनाव में आप प्रत्याशियों के प्रचार अभियान से खुद को अलग रखने का फैसला लिया है. लांबा ने गुरुवार को आप में अपने भविष्य की भूमिका का खुलासा करते हुए बताया कि वे पार्टी में रहते हुए बतौर विधायक आवाम के बीच पूरी तरह से सक्रिय रह कर विकास कार्यों को आगे लेकर जाएंगी.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से आप के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रही लांबा ने 25 अप्रैल को अपनी भविष्य की योजना सार्वजनिक करने के लिए कहा था. अलका लांबा ने एक बयान में कहा कि, ‘‘मुझे यह बताते हुए बेहद दुःख हो रहा है कि दिसंबर से अब तक पिछले चार महीनों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी तक मुझसे बात करना आवश्यक नही समझा. समय माँगने पर समय देना भी देना आवश्यक नही समझा और पार्टी के प्रत्येक आधिकारिक कार्यक्रम से दूर रखा. इसके कारण मैंने फ़ैसला लिया है कि मैं आप प्रत्याशियों का प्रचार नहीं करुँगी, शायद पार्टी भी यही चाहती है.’’

अलका लांबा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘‘मैंने निश्चित किया है कि मेरे और पार्टी के बीच जो कुछ भी चल रहा है, मैं अपनी आवाम को उसका शिकार नही होने दूँगी . इसलिए जनता के बीच मैं पूरी तरह से सक्रिय रहते हुए विकास कार्यों को आगे के जाने का काम करुँगी.’’

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: वाराणासी में नमो नामांकन आज, काल भैरव की पूजा के बाद पर्चा भरेंगे पीएम

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी के मेगा रोड शो से भगवामय हुई काशी नगरी, देखिए अद्भुत तस्वीरें

बांसगांव लोकसभा सीट: क्या जीत की हैटट्रिक लगा पाएगी भाजपा, या टूटेगा कमल का तिलिस्म ?

Related News