राजस्थान चुनाव: आज पौने पांच करोड़ मतदाता, तय करेंगे 2274 प्रत्याशियों का भविष्य

जयपुर: राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 51 हजार 687 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं, इनमें से 209 आदर्श केंद्र हैं जबकि राज्य मे कुल 13 हजार 382 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं, जिनमें से 4 हजार 982 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर, तीन हजार 948 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफर, तीन हजार 138 केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सात हजार 791 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) तैनात किए है. सुरक्षा के लिहाज से राज्य में कुल 387 नाके और चेक पोस्ट लगाए गए हैं. राज्य में कुल 1,44,941 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं . इनमें 640 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बरसे कहा- ईवीएम में छेड़छाड़ गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं

नवाचार के रूप में 259 समस्त महिला प्रबंधित मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, इनमें मतदान दलकर्मी, सुरक्षाकर्मी आदि सभी कार्य महिलाएं ही संभालेंगी. 199 विधानसभा सीटों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें दो करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष एवं दो करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला वोटर हैं. पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख 20 हजार 156 है.

तेलंगाना चुनाव में हो रहा काले जादू का भरपूर इस्तेमाल, भारी मात्रा में हो रही उल्लुओं की तस्करी

इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 2274 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें से कांग्रेस 194, भाजपा से 199, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एक, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया से 16 एवं कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि इन चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को मतदान के बाद आएँगे.

खबरें और भी:-

पीएम मोदी ने कहा हेलीकॉप्टर घोटाले का राजदार आया सामने अब होगा पर्दाफाश

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस में हर नेता खुद को सीएम बताकर बटोर रहा वोट- अमित शाह

असम: पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी

 

 

 

Related News