कोरोना की मार से रद्द हुआ विंबलडन 

आज के समय में बीमारी हो या कोई आपदा दोनों ही मानव जीवन पर संकट बन ही जाती है. जिसमे से एक है कोरोना वायरस यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई तोड़ नहीं मिल पाया है. और कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश और दुनिया के कई बड़े खेल टूर्नामेंट्स या तो रद्द हो चुके हैं या फिर आगे बढ़ा दिए गए हैं. एक साल के लिए ओलंपिक को टालने के बाद टेनिस का प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम विंबलडन को भी रद्द करने का फैसला किया गया है.

दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब विंबलडन को रद्द करना पड़ा हो. बुधवार को ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब ने फैसला किया है कि कोरोनो वायरस महामारी की वजह से  विंबलडन को रद्द कर दिया जाएगा. 134वीं चैंपियनशिप का आयोजन 28 जून से 11 जुलाई 2021 तक किया जाएगा.    बता दें कि विंबलडन इस साल 29 जून से शुरू होना था. गौरतलब है कि आयोजकों ने पहले विंबलडन को दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में करवाने से इनकार किया था. तीन बार के विंबलडन चैंपियन बोरिस बेकर ने टूर्नामेंट के आयोजकों से फैसला करने से पहले इंतजार करने की अपील की थी. बेकर ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि विंबलडन फैसला करने से पहले अप्रैल के आखिर तक इंतजार करेगा.

कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में उतरे लॉर्ड्स, किया यह महान कार्य 

फैंस पर फूटा इस क्रिकेटर का गुस्सा, कहा- 'दान की हुई रकम के बारे में सवाल करना गलत'

क्रिकेट के दौरान नहीं पहन पाएंगे स्मार्ट वॉच खिलाड़ी, बोर्ड ने लगाई रोक 

Related News