ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज- AIIMS से बना सकते है अपना करियर और पा सकते है एक अच्छी जॉब

कॉलेज का नाम: ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS)

कॉलेज का विवरण: AIIMS के नाम से मशहूर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला 1952 में रखी गई.1956 में एक स्‍वायत्त संस्‍थान के रूप में शुरू हुए एम्स की स्थापना कोलंबो प्लान के तहत न्यूजीलैंड सरकार से मिली ग्रांट के तहत हुई थी. आज यह देश का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज है. इसके एंट्रेंस एग्जाम में हर साल लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं, लेकिन एमबीबीएस प्रोग्राम में सिर्फ 72 स्टुडेंट्स दाखिला लेते हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट मेडिकल कॉलेज सर्वे 2015 की लिस्‍ट में AIIMS  को पहला स्‍थान दिया गया है.

एडमिशन प्रक्रिया: एम्‍स हर साल ऑल इंडिया लेवल पर एंट्रेंस एग्‍जाम कंडक्‍ट करता है. अमूमन यह परीक्षा जून महीने में होती है. एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है, जो कि एम्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है. एंट्रेंस टेस्ट के रूप में एक रिटेन टेस्ट होता है. साढ़े तीन घंटे की इस चयन परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर आधारित 60-60 प्रश्न होते हैं. इसके अलावा शेष प्रश्न अंग्रेजी और रीजनिंग पर होते हैं.

सुविधाएं: एम्स भारत का सबसे बेहतरीन मेडिकल संस्थान है, इसलिए यहां छात्रों के लिए सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. एम्स में सभी छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा भी मौजूद है.

पता: ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्‍ली- 110029 फोन: 91-11-26588500, 91-11-26588700, 91-11-26589900 फैक्‍स: 91-11-26588663, 26588641 वेबसाइट: www.aiims.edu

Related News