ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक, अयोध्या विवाद पर होगी चर्चा

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रविवार 24 मार्च को लखनऊ में आपात बैठक बुलाई है। इसमें अध्यक्ष सहित अनेक सदस्यों को बुलवाया गया है। हालांकि इस बैठक से मीडिया और पत्रकारों को दूर रखा गया है। लखनऊ के नदवा कॉलेज में लोकसभा चुनाव से पहले की जा रही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस बैठक में अयोध्या विवाद, ट्रिपल तलाक और दारुल कजा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री बनने को लेकर राहुल गाँधी ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तमाम 51 सदस्यों के साथ ही सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेने वाले हैं। इससे पहले 12 मार्च को भी लखनऊ के ही नदवा कॉलेज में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद के पक्षकारों और अन्य मौलानाओं के साथ चर्चा की थी। इससे पहले 8 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या विवाद को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था।

पाकिस्तान ने दो हिन्दू लड़कियों का अपहरण, जबरन कबूल करवाया इस्लाम

शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश इब्राहीम कलीफुल्लाह को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके अलावा सदस्य आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर और सीनियर अधिवक्ता श्रीराम को कमिटी का सदस्य बनाया गया था। वर्तमान में मध्यस्थता समिति इस मामले को सुलझाने के प्रयास में जुटी हुई है।

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: सपा ने जारी किए 40 स्टार प्रचारकों के नाम, लेकिन मुलायम का नाम नदारद

लोकसभा चुनाव: प्रियंका को लेकर थरूर ने दिया बड़ा बयान, राहुल के चहेते हुए परेशान

रोबर्ट वाड्रा ने की इस व्यक्ति की मदद, लेकिन दिखाने के लिए उतरवा दी पैंट

Related News