ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड ने मुस्लिमो से गोमांस न खाने की अपील की

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में जबसे अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की गई है तब से हर जगह सिर्फ गाय और गोमांस पर बात की जा रही है. बता दे कि पुरे देश में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं है. अवैध बूचड़खाने बंद करने से बहुत लोगो को समस्याए पेश आ रही है. बता दे इस सम्बन्ध में ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने गोहत्या के खिलाफ फरमान जारी किया है. लॉ बोर्ड ने गो हत्य़ा करने और गोमांस न खाने की मुस्लिम समाज से अपील की है.

आल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड के सदस्य मौलाना यासूब अब्बास ने कहा, हमारे लिए घोड़ों को एक महत्वपूर्ण पशु माना जाता है और इसी तरह गाय को हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है. इस खातिर हमें दूसरे धर्मों का भी आदर करना चाहिए. यदि एक गाय की मौत के कारण सौ लोग मारे जाते है तो उस गाय को बचाना बेहतर है.

बता दे कि गो हत्या को लेकर गुजरात कानून को और कड़ा करने को लेकर बहस की गई थी. इस मसले पर नियम कड़े किए गए और विधान पारित कर दिया गया कि अब गौवंश की हत्या करने पर दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाएगी.

ये भी पढ़े 

गाय पवित्र नगरी से बाहर तो कत्लखानें क्यों नहीं?

योगी की राह पर नितीश सरकार, रोहतास में अवैध बूचड़खाने बंद

CM बनने के बाद योगी का पहला इंटरव्यू, राम मंदिर और अवैध बूचड़खानों पर खुलकर बोले

 

Related News