लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी BMW ने अपनी आने वाली 5 सीरीज में कई बेहतरीन बदलाव करके इस सेगमेंट की कारों के बीच कॉम्पिटिशन बड़ा दिया है. आपको बता दें कि 29 जून को लांच हो रही 7th जेनरेशन की BMW 5 सीरीज अपने सेगमेंट में टक्कर देने के लिए आ रही है. इस बेहतरीन लक्ज़री कार की कुछ खास बातें हम आपको बताने जा रहे है- -5 सीरीज की ये लक्ज़री कार 3 विकल्पों के साथ आ रही है. इसमें 1 पेट्रोल व 2 डीजल विकल्प शामिल है. सभी वेरिएंट को 8 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन से कनेक्ट रखा गया है. -503 आई में 2 .0 लीटर, 4 सिलिंडर टचबोर्ड इंजन दिया गया है. जो अधिकतम 252 पीएस का पावर व 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. -BMW 5 सीरीज 530 डी एम् स्पोर्ट ट्रिम के साथ उपलब्ध रहेगी. 530 आई व 520 डी में भी सम्भवतः दो ट्रिम लेवल में आये. -5 सीरीज में 7 सीरीज से भी ज्यादा फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जैसे रिमोट कंट्रोल पार्किंग सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर इसे प्रीमियम टच देते है. रिमोट कंट्रोल पार्किंग से आप गाड़ी से बाहर आकर बेहतर ढंग से कार को पार्किंग में फिट कर सकते है. -इस नई 5 सीरीज की कीमत 60 से 70 लाख रूपये के बीच हो सकती है. लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी BMW ने पेश किया स्कूटर 2021 तक आ जाएगी BMW की ऑटोमेटिक कार! ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जायेगे आपके भी होश