रांची. आईआरसीटीसी द्वारा फ़ूड की सही कीमते ट्वीट कर दी गई है, रेलवे से संबधित नई खबर है कि रेल में अब रिजर्व्ड सीटों पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अपना ओरिजनल आईडी कार्ड दिखाना होगा. यह भी बता दे कि यदि एक पीएनआर नंबर पर एक से अधिक पैसेंजर्स का टिकट है तो सभी पैसेंजर्स को अपना आईडी कार्ड दिखाना जरूरी होगा. ऐसा नहीं करने पर उन पैसेंजर की सीट को वैलिड नहीं माना जाएगा और उस सीट को दूसरे पैसेंजर को दे दिया जाएगा. अब तक ये सहूलियत थी एक ही पीएनआर नंबर पर किसी एक पैसेंजर द्वारा पहचान पत्र दिखाए जाने पर बाकि के पैसेंजर्स को अपना आईडी कार्ड नहीं दिखाना पड़ता था, किन्तु अब ऐसा नहीं होगा. यह भी बता दे की कई बार आईडी की फोटो कॉपी दिखाकर भी यात्री काम चला लेते थे, किन्तु अब इसे वैलिड नहीं माना जाएगा. रांची रेल मंडल के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर नीरज कुमार ने इस नए नियम पर जानकारी दी कि सभी टीटीई को रेलवे के इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. ये भी पढ़े IRTC ने जारी की रेल में खान-पान के सामान की सूची रेलवे विभाग में आई इन पांच भर्तियों ले लिए जल्द ही करें अप्लाई अब ट्रेन में 7 रुपये में कॉफी तो 50 में मिलेगा खाना