शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव: जगमोहन

 

 

रूद्रप्रयाग: हर विद्यालय या शैक्षणिक संस्थान में साल के अंत में या सत्र के अंतिम दिनो में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है. इसी की तर्ज पर कल राजकीय इंटर कॉलेज में भी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भी बड़ी धूमधाम से शिक्षको और बच्चों ने मनाया. इस खास अवसर पर मुख अतिथि के रूप मे विधायक भरत सिंह चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ''कि समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका सर्वोपरि है. शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नीति-नियंताओं के साथ आमजन को भी भागीदारी करनी चाहिए.''

वार्षिक समारोह में विधायक भारत सिंह ने ई-लर्निंग कक्षाओं का शुभारंभ भी किया. विधायक के सम्बोधन के पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर और उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया. विधायक चौधरी ने आगे कहा कि, ''विकास के लिए उन्होंने अपनी जो प्राथमिकताएं तय की है, उसमें शिक्षा सबसे पहले है, पहाड़ी जनपदों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना तत्काल संभव नहीं होने से ही शिक्षण संस्थाओं में ई-लर्निंग सिस्टम स्थापित किया जा रहा है.''

विधायक के सम्बोधन के बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमुख जगमोहन रौथाण ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया. और उन्होंने कहा कि,''शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है. बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सभी को अपने स्तर से प्रयास करने चाहिए.'' सम्बोधन के साथ ही शिव तांडव, रामी बौराणी नटक, हिमवंत देश वाला गीत, भ्रष्टाचार और डिजिटल इंडिया पर लघु नाटक आदि सभी के आकर्षण का केंद्र रहें.

इस वजह से हो सकता है 50 हजार छात्रों का भविष्य ख़राब

जानिए, क्या कहता है 31 दिसंबर का इतिहास

BEL में निकली ट्रेनी पद पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News