दो ट्रक और पिकअप वाहन में हुई जोरदार भिड़ंत, तीन वाहन जलकर हुए राख

कांकेर। शहर और केशकाल की सीमा में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां आपस में 2 ट्रक और पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। हादसा इतना भयानक था कि, देखते ही देखते चंद मिंट में तीनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए. हालांकि, घटना में किसी भी प्रकार की जान एवं माल की हानि नहीं हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, तीनों वाहनों के बीच केसकाल इलाके के लिमदरहा के पास जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में एक ट्रक चालक घायल हुआ है। वहीं 2 ट्रक के चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन तीनों वाहन जलकर खाक हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

पुलिस के मुताबिक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक में लौह अयस्क भरा हुआ था। उसमें पहले आग लगी उसने दोनो गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। दमकल की वाहन को सूचना दिया गया। लेकिन दो घंटे लेट पहुंचने के चलते तीनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई. इस दौरान नेशनल हाइवे 30 में वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। जिसे घंटों मशक्कत करने के बाद मार्ग बहाल किया गया है। दमकल विभाग अगर समय पर पहुंच जाता तो गाड़ी को रख बनने से रोका जा सकता था । 

छत्तीसगढ़ में हुआ दिल दहला देने वाला अग्निकांड, जलती बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान

कमर्शियल काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, चपेट में आयी दर्जन भर दुकाने

पार्टी में हुए झगड़े से गुस्साए हवलदार के बुलाने पर आये बेटे ने एसआई से की मारपीट

Related News