इलाहाबाद : एशिया के सबसे बड़े इलाहाबाद उच्च न्यायालय को 150वीं जयंती समारोह के वर्ष में 19 नए जज मिल गए है. इन 19 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को केंद्रीय विधि मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है, हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त होने वाले यह सभी वरिष्ठ अभिभाषक हैं. गौरतलब है, कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं जयंती समारोह का शुभारम्भ तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था.उस समय इलाहाबाद हाई कोर्ट में जजों की लगातार कमी और मुकदमों के लंबित होने की बात कही गई थी. जबकि समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, ने चीफ जस्टिस को आश्वस्त किया था, कि कॉलेजियम के तहत जल्द ही मंत्रालय इस कमी को पूरा करने में मदद करेगा. 19 नए जजों की नियुक्ति से यह वादा पूरा हुआ. बता दें कि 19 नए जजों को नियुक्त किया गया है, उनमें अजय भनोट , सरल श्रीवास्तव , सलिल कुमार राय, जे. जे. मुनिर , जयंत बनर्जी, सी.डी. सिंह , नीरज तिवारी , राजीव जोशी, राजेश सिंह चौहान, राजीव गुप्ता , के. अजीत , रजनीश कुमार , सिद्धार्थ , दिनेश कुमार सिंह , राजीव मिश्रा , इरशाद अली , राहुल चतुर्वेदी , विवेक कुमार सिंह शामिल हैं. गत दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला यह लिया, कि कोर्ट अब शनिवार को भी काम करेगा. साथ ही हाईकोर्ट को 19 नए जज मिलने के बाद रोज बढ़ रहे मुकदमों के बोझ कम होने के साथ ही लोगों की जल्द न्याय मिलने की उम्मीद पूरी होगी. यह भी देखें विदेशी कार के चक्कर में अदालत पहुंची सुष्मिता सेन कंडक्टर ने बयान बदला, पुलिस की परेशानी बढ़ी