अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लगभग एक लाख़ की चरस ज़ब्त की. इसके अलावा पुलिस ने चरस के साथ दो लोगों को भी गिरफ़्तार किया है. चरस की मात्रा लगभग 2 किलो बताई जा रही है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. शादीशुदा प्रेमियों ने लगाई फांसी मामले में यहाँ पर कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, अशोक बुदियाल व हेमंत जोशी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह सामंत के नेतृत्व में बल्टा तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर बाइक संख्या यूके-04-एफ-9638 की चेकिंग की तो बाइक पर सवार पुष्कर सिंह और बागेश्वर व मोहन चंद के पास से पांच-पांच सौ ग्राम चरस बरामद की गई. यह दोनों क्रमशः लोहारखेत, बागेश्वर व खैरोली के रहने वाले है. पत्नी के मुँह, नाक में भर दिया सुपरग्लू, मौत मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है. जबकि इस मामले में इस्तेमाल की गई गाड़ी को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है. साथ पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लम्बे समय से इस तरह के काम में शामिल थे और दोनों नैनीताल जिले में चाय की दुकान पर महंगे दाम में चरस बेंचते हैं. ख़बरें और भी... सिरफिरे आशिक़ ने घर में घुसकर लड़की को मारी गोली सिरफिरे आशिक ने सरेआम बेरहमी से किया अपनी प्रेमिका का कत्ल कटाक्ष : सेलिब्रिटी बनाम अपराध