फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार और संस्कारी बापूजी के नाम से मशहूर अभिनेता आलोक नाथ पर हाल ही में यौन शोषण का आरोप लगा है. मशहूर राइटर और फिल्ममेकर विनता नंदा ने #MeToo मूवमेंट से जुड़कर आलोक नाथ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (CINTAA) ने आलोक नाथ को इस मामले को लेकर एक लीगल नोटिस जारी किया है. क्या है पूरा मामला- दरअसल सोमवार रात ही विनता नंदा ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने आलोक नाथ को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किये हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि- 'संस्कारी अभिनेता की पत्नी मेरी बेस्ट फ्रेंड थी. हम दोनों एक-दूसरे के घर के पास में ही रहते थे. उन दिनों मैं टीवी के नंबर वन शो ‘तारा’ को प्रोड्यूस कर रही थी और लिख भी रही थी. वो मेरे शो में लीड एक्टर थे. वो शराबी थे, बेशर्म थे और घिनौने भी, लेकिन वो उस दौर में टीवी के स्टार भी थे. साल 1994 में उन्होंने मेरे साथ रेप करने की कोशिश की थी.' जब ये मामला सामने आया तो आलोक नाथ ने इससे अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश भी की. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस पूरे मामले को गलत बताया. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि- 'वो विनता को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और फ़िलहाल वो इस मामले में चुप रहना ही बेहतर समझते हैं. वक्त आने पर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.' बॉलीवुड अपडेट... इस 'संस्कारी एक्टर' ने महिला के साथ ऐसे किया रेप कि बिस्तर से उठ भी नहीं पाई #MeToo को लेकर ऋतिक ने कहा, ऐसे शख्स के साथ काम नहीं कर सकता नाना पाटेकर ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई