एलोवेरा से पाए ब्लीच से होने वाली जलन से छुटकारा

अक्सर चेहरे पर ब्लीच करवाने के बाद स्किन में जलन सी महसूस होने लगती है. कभी कभी तो ब्लीच करवाने के बाद स्किन पर लाल रेशेस भी पड़ जाते है. आज हम आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे है.

आइए जानते हैं इनके बारे में…

1-अगर आपकी स्किन में ब्लीच के बाद जलन या खुजली हो रही है तो लैवेंडर आयल का इस्तेमाल करे.लैवेंडर ऑयल में भरपूर मात्रा में एंटीसैप्टिक गुण मौजूद होते है.जो चेहरे पर ब्लीच के बाद होने वाली जलन को दूर करते  हैं. 

2-जलन और खुजली से राहत पाने के लिए एलोवेरा जैल में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से आराम मिलता है.और स्किन पर हो रहें रैशेज भी ठीक हो जाते हैं.

3-दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर लगाने से भी जलन में आराम मिलता है.हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटीएलर्जिक गुण पाए जाते हैं.जो चेहरे की खुजली से आराम दिलाते है और दही स्किन को ठंडा करके जलन को दूर करता है.

4-चंदन में भरपूर मात्रा में कूलिंग प्रोपर्टीज और एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते है और दूध मॉइश्चराइजिंग और बायोटिन गुणों से भरपूर होता है,इन दोनों को मिलाकर स्किन पर लगाने से खुजली और जलन से आराम मिलता है.

 

स्किन में रेशेज होने पर करे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

दूध और शहद बनायेगे आपकी स्किन को नरम और मुलायम

एलोवेरा जेल की मदद से पाए जोड़ो के दर्द से आराम

 

 

Related News