गर्मी में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खानपान का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. अपने खाने में फल-सब्जियों के साथ-साथ अलग अलग तरह के बीजों को भी जरूर शामिल करना चाहिए. इन बीजो में से एक बीज है अलसी.आपकी जानकारी के लिए बता दें, अलसी में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते है. इसको खाने से कई बीमारियां दूर होती हैं और साथ ही इसका काढ़ा आपके लिए और भी लाभदायक होता है. आइये जानते हैं इसके लाभ के बारे में. बीजों के बनाएं काढ़ा: * काढ़ा बनाने के लिए थोड़े से अलसी के बीजों को पानी में मिलाकर उबलने के लिए रख दे. इसे तब तक उबाले जब तक यह पानी आधा ना रह जाये. इसे छान लें और थोड़ा ठंडा होने पर पिएं. * अगर आपको डायबिटीज या ब्लड शुगर की बीमारी है तो आपके लिए यह काढ़ा बहुत फायदेमंद होगा. रोज सुबह खाली पेट इस काढ़े को पीने से शरीर में शुगर का लेवल कण्ट्रोल में रहता है. * थाइरॉएड की समस्या में सुबह खाली पेट अलसी का काढ़ा पीने से थाइराइड कण्ट्रोल में रहता है. * दिल से जुडी किसी भी बीमारी में अलसी के काढ़े का सेवन किया जा सकता है. इसे पीने से आर्टरीज में ब्लॉकेज दूर होता है और आपको एंजियोप्लास्टी कराने की जरूरत नहीं पड़ती है. सर्वाइकल पैन से छुटकारा दिलाएंगे ये आसन.. तनाव को हमेशा के लिए करें दूर, ये हैं आसान तरीके पैट्रोलियम जैली से दूर कर सकते हैं सिर की खुजली