जैसे अमेरिका में इंग्लिश, जापान में जापानीज, इजराइल में हिब्रू बोली जाती है वैसे ही इंडिया में हिंदी बोली जाती है, हिंदी हमारी मातृभाषा है, लेकिन क्या आप जानते है इंडिया के अलावा और भी ऐसे देश है जहाँ पर हिंदी बोली जाती है और हिंदी को बहुत तवज्जों भी दी जाती है. आइये जानते है उन देशों के बारे में जहाँ पर हिंदी बोली जाती है. 1. दुनिया में एक आइलैंड मौजूद है जहाँ पर हिंदी को काफी तवज्जों दी जाती है, फिजी नाम के इस देश में हिंदी एक फॉर्मल भाषा है. 2. फिजी के अलावा भारत का ही पडोसी देश पाकिस्तान है, वैसे तो पाकिस्तान में ज्यादा बोली जाने वाली भाषा पंजाबी और उर्दू है लेकिन यहाँ पर हिंदी भी बोली जाती है. 3. उसके बाद इस लिस्ट में आता है नेपाल यहाँ भी काफी लोग हिंदी भाषा समझने के साथ बोलते भी है. जैसा की आप जानते है, दुनिया में शायद ही ऐसा कोई कोना छूटा होगा, जहाँ पर भारतीय बसर नहीं करते होंगे इसी कारण दूसरे देश जैसे यमन ,अमेरिका ,यूगांडा ,साउथ अफ्रीका ,मॉरिशस ,कनाडा आदि कई देश है जहाँ पर भारतीय बेस होने के कारण हिंदी भाषा चलन में है. भारत की इन जगहों पर भारतीय लोगों का आना बिलकुल मना है सऊदी अरब में बना समलैंगिक क्लब, अश्लील तरह से नाचे पुरुष चोर की अंतिम यात्रा में खड़े थे 50 पुलिसकर्मी, जनाजे में खर्च हुए 1 करोड़ रूपए दुनिया की सबसे उलझी हुई हैं रेल की ये पटरियां