6 विकेट लेते ही अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा एक ऐसा रिकॉर्ड

मुंबई : शानदार गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (6 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और किरोन पोलार्ड (46*) की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने इंडियन टी-20 लीग के 19वें मुकाबले में हैदराबाद को 40 रन से हराया। इसके साथ ही मुंबई ने इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वहीं मुंबई के धाकड़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में ही इंडियन टी-20 लीग का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

IPL 2019 : अल्जारी जोसेफ के आगे हैदराबाद के टेके घुटने, हुई ऐसी हार

तनवीर ने बनाया था एक ऐसा रिकॉर्ड 

जानकारी के लिए बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में राजस्थान के पूर्व तेज गेंदबाज और पाक खिलाड़ी सोहेल तनवीर ने चेन्नई के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। लीग के इतिहास में यह गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, लेकिन अल्जारी ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट चटकाए और यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

IPL 2019 : चेन्नई का सामना करने में नाकामयाब रही पंजाब

कुछ इस तरह जोसेफ ने बनाया रिकॉर्ड 

इसी के साथ अपना डेब्यू आईपीएल खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने अपनी पहली ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। इसके बाद जोसेफ ने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय शंकर को हर्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। 15वें ओवर की चौथी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने मुंबई को छठा झटका दिया। उसने दीपर हुड्डा को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगली ही गेंद पर जोसेफ ने बल्लेबाजी करने आए राशिद खान (0) को आउट किया और मुंबई का सातवां विकेट चटकाया। 

IPL 2019 : चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

रोमांचक मुकाबले में साकारी ने बर्टेस को दी करारी शिकस्त

पंजाब से भिड़ने के लिए तैयार है धोनी के यह 11 धुरंधर

Related News