अमर सिंह अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली : खबर है की समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को अचानक अस्पताल में भर्ती किया गया है. बेचैनी की शिकायत के चलते उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. उनके एक सहयोगी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की 59 साल के सिंह को बेचैनी होने के बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.

सहयोगी के मुताबिक अमर सिंह ने पेट दर्द होने की शिकायत की है. डॉक्टर उनका स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह की जाँच कर रहे है. जानकारी के मुताबिक पूर्व राज्यसभा सांसद सिंह पिछले 7 वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे है और उनका ट्रांसप्लांट भी किया जा चुका है.

वही दूसरी और समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की वापसी की चर्चा चल रही हैं. पार्टी नेतृत्व के साथ आपसी मतभेदों के चलते उन्हें 2010 में पार्टी से निकाल दिया गया था.

Related News