जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है Amazfit Band 7, जानिर क्या है खासियत

लोकप्रिय वियरेबल्स ब्रांड Amazfit फिटनेस वियरेबल्स की अपनी सूची में एक और दमदार फिटनेस बैंड जोड़ने की योजना बनाने में लगी हुई है। दरअसल कंपनी ने अपने Amazfit Band 7 को इंडिया में 8 नवंबर, 2022 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Amazfit का दावा है कि बैंड 7 से 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ की पेशकश करेगा साथ ही जिसमे दमदार फीचर्स मिलेंगे जिनमें 120 स्पोर्ट्स मोड भी दिया जा रहा है। 

बाजार में पेश अधिकांश बैंडों का आकार बहुत ही पतला होता है हालांकि Amazfit ने बैंड 7 के साथ ही Honor बैंड 6-स्टाइल डिस्प्ले का विकल्प चुना है। Amazfit ने एलान किया है कि बैंड 8 नवंबर, 2022 को 2999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए पेश किया जाने वाला है। हालाँकि, डिवाइस की लॉन्च के उपरांत की कीमत 3499 रुपये तक बढ़ाई जाने वाली है। ऐसे में ग्राहक इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइज में तब तक खरीद सकते हैं जब तक दुबारा से अपनी इसकी कीमतें नहीं बढ़ा देती है। 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: बैंड को अमेज़न के साथ-साथ Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए से बेचा जाने वाला है।  Amazfit Band 7 में 1।47-इंच का HD AMOLED डिस्प्ले है, जो पिछली पीढ़ी की घड़ी की तुलना में 112 फीसद बड़ा है। बैंड 7 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है और इसका वजन केवल 28 ग्राम है जो डिवाइस को बेहद हल्का बना रहा है। Amazfit Band 7 में 120 स्पोर्ट्स मोड भी दिए जा रहे है।  साथ ही इसमें पानी से सुरक्षा के लिए, 5 ATM रेट किया गया है।इसमें ब्लड ऑक्सीजन मीटर, हार्ट रेट मीटर हृदय गति और स्ट्रेस ट्रैकर भी है। यह स्मार्ट बैंड आपकी हेल्थ का ख़ास ख्याल रखने के काम में आता है। 

ट्विटर खरीदने के बाद Elon Musk ने लिया बड़ा फैसला, ट्वीट में इस चीज का इस्तेमाल करने वालों को होगा लाभ

WhatsApp लेकर आया एक और जबरदस्त फीचर, जानिए इस बार क्या है खास

Amazon की netflix ने बढ़ा दी चिंता हो गया सस्ता

Related News