दुनियाभर की हर महिला अपने चेहरे को बेहतरीन दिखाना चाहती है। ऐसे में वह तरह-तरह के प्रयोग करती रहती है और बाजार से लेकर क्रीम लगाती हैं। हालाँकि अगर आप अपने चेहरे को बेहतरीन दिखाना चाहती हैं तो प्याज का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कैसे। दमकती त्वचा- सामग्री : दो चम्मच बेसन डेढ़ चम्मच प्याज का रस आधा चम्मच दूध चुटकी भर जायफल प्रयोग की विधि : सबसे पहले इन सभी सामग्रियों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो जाए, तो इसमें थोड़ा दूध और मिला सकते हैं। अब इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके यह पेस्ट चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अब जब फेस पैक सूख जाए, तो थोड़ा-सा दूध लेकर हल्के-हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करते हुए इसे उतार दें। जी दरअसल इस मास्क से न सिर्फ चेहरा ग्लो होगा, बल्कि एक्सफोलिएट भी होगा। कील-मुंहासे- सामग्री : एक चम्मच प्याज का रस एक चम्मच जैतून का तेल प्रयोग की विधि : सबसे पहले इन दोनों सामग्रियों को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। अब इसे करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को धो लें। एंटी-एजिंग- सामग्री : ताजा प्याज का रस (आवश्यकतानुसार) प्रयोग की विधि : चेहरे की मसाज करें क्योंकि इससे चेहरे में रक्त का संचार बेहतर तरीके से होगा और त्वचा पहले से भी ज्याद जवां, खूबसूरत व निखरी हुई नजर आएगी। कीड़े-मकोड़ों के काटने पर- जी दरअसल कई बार कीड़े-मकोड़े या फिर मच्छर काट लेते हैं। इससे त्वचा पर निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए प्रभावित जगह पर प्याज का टुकड़ा रगड़ सकते हैं। डायबिटीज से लेकर कैंसर तक से बचाता है प्याज, जानिए गर्मी में खाने के फायदे बालों के लिए घर पर बनाए प्याज के छिलकों का शैम्पू, मजबूत और घने हो जाएंगे बाल गर्मी में प्याज खाने से होते हैं लाजवाब फायदे