लोगो को रहने के लिए घर की आवश्यकता होती है ऐसे में हर व्यक्ति का अपना एक घर होता है लेकिन क्या कभी ऐसे घर के बारे में सूना है जो अंडे में हो। जी हाँ अंडे में घर। दरअसल में हैम्पशायर के बियूलियू नदी में एक घर बनाया जा रहा है जो बिलकुल अंडे के समान नजर आएगा। यह अगले साल तक बन जाएगा। आपको बता दें की यह अंडे वाला घर 43 लाख 56 हजार रुपये में बन रहा है। यह घर स्टीफन का है जो पेशे से एक कलाकार है। आपको बता दें की यह अंडा एक नाव है जो 40 फीट का है। इसे अंडे का आकर दिया गया है जो देखने में बेहद ही सुन्दर नजर आ रहा है। स्टीफन का कहना है की वो इसमें अपने सारे दफ्तर के काम भी करेंगे और आनन्दपूर्वक रहेंगे। यह अंडे वाला घर लहरों के साथ ही उपर नीचे हिलेगा भी। आपको बता दें की इस घर को बनाने में लकड़ी का उपयोग भी किया गया है जो वाटरप्रूफ है। दुनिया का सबसे खूबसूरत माउंटेन, तस्वीरें देख लोग समझते है फोटोशॉप्ड लेकिन है असली यहाँ पर लगता है मूंगफली का मेला, लोग आते है बहुत दूर दूर से कभी सोचा है कि पृथ्वी कितने लोगो का बोझ उठा सकती है?