एक ओर जहां देश महामारी से त्रस्त है और कोविड के चलते लोग निरंतर अपनी जान से हाथ धो रहे है, वहीं इस सब से दौरान राजनेता भी बेतुकी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे है। राजस्थान गवर्नमेंट के ऊर्जा और जल मंत्री बीडी कल्ला ने कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर अजीब बयान दिया है। कल्ला ने बोला कि देश में टीकाकरण की नीति बहुत गलत है। ये पहले बच्चों को लगना चाहिए, फिर जवानों और फिर बूढ़े। उन्होंने बोला- 'बताइये टीका सबसे पहले किसको लगना चाहिए? ये बच्चों को लगना चाहिए लेकिन बच्चे अभी तक बचे हुए हैं। बूढ़ों को वैक्सीन पहले लगाई जा चुकी है। मैंने बूढ़ों को खुद कहते सुना है कि मैं तो बूढ़ा हूं मर जाउंगा कोई बात नहीं, पहले मेरे पोते को लगाओ और बेटे को।' कल्ला ने वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर केंद्र गवर्नमेंट पर जमकर हमला बोल दिया है। उन्होंने बोला है कि प्रधानमंत्री मोदी की वैक्सीन नीति गलत है। वैक्सीन आई तो सबसे पहले टीका बच्चों को लगाना चाहिए लेकिन मोदी गवर्नमेंट ने ऐसा नहीं किया जिसके कारण से सारी समस्या आई है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान गवर्नमेंट के मंत्री बीडी कल्ला का बयान ट्वीट करते हुए उनपर हमला कर दिया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीडी कल्ला के बयान को ट्वीट करते हुए बोला है कि 'श्रीमान बीडी कल्ला जी के टीकाकरण की नीति पर नये विचार सुनिये! वैक्सीन की खरीद से लेकर बर्बादी तक, लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली हर तरह की राजनीति करने के उपरांत अब इनका अगला कदम बच्चे, बूढ़े और जवान में किसको लगनी चाहिए और किसको नहीं पर टिक गया है।'' श्रीमान बीडी कल्ला जी के टीकाकरण की नीति पर नये विचार सुनिये! वैक्सीन की खरीद से लेकर बर्बादी तक, लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली हर तरह की राजनीति करने के बाद अब इनका अगला कदम बच्चे, बूढ़े और जवान में किसको लगनी चाहिए और किसको नहीं पर टिक गया है। /1#Rajasthan pic.twitter.com/ue1M6fopt7 — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 11, 2021 कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, केजरीवाल बोले- युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी मत्स्य पालन सौदा: परिषद ने मछली पकड़ने के अवसरों पर यूरोपीय संघ-यूके समझौते को दी मंजूरी 16 मिलियन अमरीकी डालर का कर्ज चुकाने के बाद ईरान ने संयुक्त राष्ट्र विधानसभा में मतदान का अधिकार किया हासिल