ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने सेल्स डिपार्टमेंट में भारी भर्तियां निकाली है. कंपनी ने इस महीने अपनी सेल के लिए 6,500 से अधिक अस्थायी नौकरियां निकली है. आपको बता दें कि अमेजन पर जल्द ही ग्रेट इंडियन सेल लगने जा रही है. ये सेल 20 से 24 जनवरी, 2018 के बीच चलेगी. इस बात की जानकारी देते हुए अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने कहा कि, 'अमेजन इंडिया के फुलफिलमेंट केंद्रों के नेटवर्क, छंटाई केंद्रों और आपूर्ति केंद्रों पर 5,500 से अधिक अस्थायी पदों का सृजन हुआ है.' सक्सेना ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, 'सेल की अवधि के दौरान ग्राहकों की भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की ग्राहक सेवा साइटों पर 1,000 और सहायकों को जोड़ा गया है.' अपने इस बयान में उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने अपने ग्राहकों की सेवाओं के लिए खुद की क्षमताओं को बढ़ाते हुए इन एक हजार सहायकों को जोड़ा गया है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि यह भर्तियां महानगरों के अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में निकाली गई है. 8000 रुपए की छूट के साथ मिल रहा ये धांसू एक्शन कैमरा एयरटेल ने 59 रुपए में पेश किया नया प्लान बीएसएनएल ने अपने 6 प्लान्स में किया बदलाव