भारत में लॉन्च हुआ Amazon Fire TV Stick

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग डिवाइस Fire TV Stick को भारत में लॉन्च कर चुकी है. इसे रिमोट के साथ 3,999 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं. इसकी खासियत यह है कि इसे खरीदने पर उपभोक्ताओं को 499 रुपए अमेजन पे बैलेंस मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप ऐमजॉन प्राइम विडियो के लिए भी कर सकते हैं.

बताते चले कि प्राइम सब्स्क्राइबर्स के लिए यह केवल 1,999 रुपए में उपलब्ध है, जबकि बाकी लोगों को इसे खरीदने के लिए 3,999 रुपए तक खर्च करने पड़ेगें. इस Amazon फायर टीवी स्टिक में क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम भी दी गई है. इसमें वॉइस असिस्टंट अलेक्सा है जिससे यूजर्स वॉइस कमांड्स दे सकते हैं. डिवाइस में प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और कुछ अन्य ऐप्स प्री-लोडेड आते हैं.

इनके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि Amazon कंपनी Fire TV Stick के बाद Fire TV Box को भी भारत में लॉन्च करने वाली है.  रिपोर्ट के अनुसार, Amazon भारत में Echo स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च करेगा जिसे वॉइस से कंट्रोल किया जा सकेगा.

WhatsApp ग्रुप एडमिन जा सकते है जेल

जियो की फ्री सेवा पर 3 मई को होगी सुनवाई

भीम एप ने टच किया दो करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा

Related News