Amazon Quiz 15 March : जल्द से जल्द दें इन 5 सवालों के जवाब और जीते 75 हजार रु

ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के हर दिन चलने वाली प्रतियोगिता Amazon Quiz में आज एक बार फिर कंपनी ने क्विज कॉन्टेस्ट में 75 हजार रुपये जीतने का शानदार ऑफर पेश किया है. इस क्विज की मदद से आपको आज भी हर दिन की तरह ही 5 आसान से सवालों के जवाब देने होंगे.आज यानी 15 मार्च को अपने यूजर्स के लिए अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में भारी-भरकम राशि लेकर आया है. अमेजन के इस क्विज का इनाम जीतने के लिए यूजर्स को अमेजन क्विज में दिए गए आसान से 5 पांच सवालों का जवाब देना होगा. आपको बता दें कि हम नीचे आपके लिए सवाल के साथ ही उनके जवाब भी लाए हैं. 

आपको इसमें हिस्सा लेने के लिए अपने स्मार्टफोन में अमेजन ऐप को डाउनलोड करना होगा उसके बाद कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले यूजर्स इस ऐप में लॉगिन करके रजिस्टर्ड करें. इसमें वे ही यूजर्स भाग लें सकेंगे जो कि अमेजन के रजिस्टर्ड यूजर्स है. बता दें कि हर दिन की तरह यह कॉन्टेस्ट सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12:00 बजे तक जारी रहेगा. अतः आप जल्द से जल्द इसका फायदा उठाए. 

Amazon Quiz Today, 15 March, 2019 के सवाल और जवाब...

1. जीवों के विकास और एक-दूसरे के साथ उनकी बातचीत को निर्धारित करने के लिए जीवाश्मों के अध्ययन को कहा जाता है? उत्तर – जीवाश्मिकी

2. दुनिया में सबसे कम आबादी वाला देश कौन सा है? उत्तर – वेटिकन सिटी

3. 50 के लिए रोमन अंक क्या है? उत्तर – L

4. भारतीय सेना में सर्वोच्च रैंक कौन सी है? उत्तर – फील मार्शल

5. 1945 में जापान के आत्मसमर्पण से WWII का अंत हुआ, समर्पण दस्तावेजों पर किस जहाज पर हस्ताक्षर किए गए थे? उत्तर – यूएसएस मिसौरी.

1676 पदों के लिए मांगे आवेदन, वेतन मिलेगा 50 हजार रु

लॉन्चिंग से पहले ही दिल जीत रहा Honor 10i, शानदार तस्वीर से मचाया तहलका

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ला रही एक और नया फीचर

Vivo Carnival : कुल 14,800 रुपये का डिस्काउंट, कंपनी के सबसे तगड़े फोन हैं कतार में...

Related News