नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब 'मोदी और मैं: एक राजनीतिक पुनर्जागरण' पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन (Amazon) ने रोक लगा दी है। किताब के लेखक सौरव दत्त ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि Amazon ने किताब पर रोक लगाने के बारे में बताते हुए कहा है कि यह हिंदुत्व की थीम वाला साहित्य है। अपने ट्वीट के साथ सौरव दत्त ने भाजपा के साथ कई अन्य लोगों और संगठनों को टैग किया है। सौरव दत्त ने रोक लगाने को लेकर Amazon की तरफ से दी गई जानकारी को भी अपने ट्वीट में शेयर किया है। इसके अनुसार, Amazon ने कहा कि हमने समीक्षा के दौरान यह पाया कि आपका अकाउंट उस किंडल अकाउंट से जुड़ा हुआ है, जिसे हमने 'मोदी और मैं: एक राजनीतिक पुनर्जागरण' पुस्तक को बेचने के कारण बंद कर दिया था। Amazon ने कहा कि इस अकाउंट पर इल्जाम था कि वह हिंदुत्व के थीम वाले साहित्य से सांप्रदायिक तनाव बढ़ा रहा है और लोगों को भड़का रहा है। Amazon ने अपनी अधिसूचना में लिखा कि किंडल की तरफ से ग्राहकों के अनुभवों को गंभीरता से लिया जाता है। ऐसे शीर्षक वाली सामग्री पर कार्रवाई की जाती है, जो लोगों को डिस्टर्ब करता हो और उन्हें भड़काने वाला हो। आपकी पुस्तक उसी श्रेणी में आती है। Amazon ने लेखक सौरव दत्त को बताया कि अगर शिकायत के बाद ऐसा कोई अकाउंट प्लेटफॉर्म से हटाया जाता है, तो फिर आप दूसरा किंडल अकाउंट नहीं बना सकते। Amazon ने सौरव दत्त को बताया है कि अपनी पॉलिसी के मुताबिक, हम आपके किंडल अकाउंट को टर्मिनेट कर रहे हैं और अब आप दूसरा अकाउंट नहीं बना सकते। बता दें कि ऐमजॉन किंडल पर पाठक ऑनलाइन पुस्तकें बढ़ सकते हैं। इसमें बड़े पैमाने पर सामग्री छूट पर मिलती है। फिलहाल लेखक के ट्वीट पर Amazon की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि यह मामला सियासी रंग ले सकता है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने लेखक को Amazon के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी सलाह दी है। इसके अतिरिक्त कई अन्य पुस्तकों का उल्लेख करते हुए यूज़र्स ने सवाल किया है कि आखिर इन्हें क्यों बेचने दिया जा रहा है। बता दें कि, आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली कई किताबें अमेज़न पर उपलब्ध है, लेकिन अब पीएम मोदी पर आधारित किताब को हटाने पर लोग इसे Amazon की भारत विरोधी कार्रवाई बता रहे हैं । अडानी मुद्दे पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का हंगामा, एक बार फिर ठप हुई संसद 'भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था..' इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन पर बोले पीएम सुप्रीम कोर्ट को मिले 5 नए जज, CJI ने दिलवाई शपथ