भारत मे अपने कारोबार का विस्तार कर चुकी ई—कार्मस कंपनी Amazon भी अब ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है. इस क्षेत्र को ध्यान मे रखते हुए Amazon भविष्य मे अपने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए 3,000 सैटेलाइट को लॉन्च करने वाला है. इस प्रोजेक्ट को कंपनी ने प्रोजेक्ट (Project Kuiper) का नाम दिया है इस प्लान के पीछे Amazon की एक लॉन्ग टर्म सोच है. इस सुविधा के अन्तर्गत यूजर्स को मल्टीपल फीलिंग्स के जरिए इंटरनेट एक्सेस सुविधा मिल सकेगा. यह कंपनी का महत्वकाक्षी योजना है जिसकी तैयारी मे कंपनी जुट गयी है. मीडिया मे दी गयी जानकारी अनुसार Amazon ने बुधवार कहा, इस लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट के अंन्तर्गत यूजर्स को ग्लोबली इंटरनेट का एक्सेस मिलेगा. कंपनी ने इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए पिछले महीने इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन यूनियन को अप्रोच किया है. कयास लगाए जा रहे है कि इस प्रोजेक्ट पर यूनियन ने अपनी रजामिंदी दिखा दी है. कंपनी ने Project Kuiper में लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सेटैलाइट्स को लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से लो लेटेंसी में भी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. दुनिया की यह मल्टीनेशनल कंपनी ई-कॉमर्स के अलावा क्लाउट डाटा स्टोरेज प्रदान करने में अग्रणी है. इस क्षेत्र मे काम करते हुए Amazon ने कई क्लाउड डाटा स्टोरेज सर्वर स्थापित किए हैं. जिसकी क्षमता कई बड़ी तकनीकी कंपनियों के डाटा को स्टोर करने की है. कंपनी की इस योजन से भारत मे अन्य ब्रॉडबैंड सेवा देने वाली कंपनियों Airtel और रिलायंस Jio को चुनौती मिल सकती है. अभी यह साफ नही हो पाया है कि कंपनी इस सुविधा को यूजर के लिए किस प्रकार लॉन्च करेगी. क्या यह हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा फ्री होगी या पेड इस बात पर संशय है. Mi Fan Festival : 1 रु में मिल रहें यह धाकड़ फोन,जल्द उठाए फायदा OnePlus 6T McLaren की कीमत हुई कम सेल शुरू होगी 6 अप्रैल से Mi A2 मिल रहा 2,000 रु कम में,अभी ख़रीदे ऑनलाइन