अपनी वार्षिक समर सेल की अमेजन डॉट इन ने गुरुवार को घोषणा की है. यह सेल 4 मई से 7 मई 2019 तक आयोजित की जाएगी. प्राइम मेंबर्स को इस सेल का 3 मई को दोपहर 12 बजे से अर्ली एक्सेस मिलेगा. सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, लार्ज एप्लायंसेज, टीवी, स्पोर्ट्स और फिटनेस समेत अन्य पर हजारों डील्स मिलेंगे. 17 करोड़ से अधिक उत्पादों की खरीदारी इस दौरान ग्राहक अमेजन पर कर सकते हैं. Samsung Galaxy View 2 की फोटो हुई लीक, जानिए खासियत मनीष तिवारी जो वर्तमान मे अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष है अपने बयान मे कहा कि, 'अमेजन समर सेल को उन सभी उत्पादों को पेश करने के लिये निर्मित किया गया है, जिनकी तलाश ग्राहकों को इस सीजन में होती है. इस सेल में बेहतरीन डील्स, इंस्टैंट डिस्काउंट्स, नो कॉस्ट ईएमआई और सुविधाजनक एक्सचेंज ऑप्शन्स मिलेंगे.'कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेजन समर सेल के दौरान वनप्लस, एप्पल, सैमसंग, रियलमी, जैक एंड जोन्स, रैंगलर, बीबा, ऑरेला, जेबीएल, बोस, सनी, एलजी, बीपीएल, ओप्पो, श्याओमी, लिवाइस, रो, हश पपीज, सिम्बल, यूसीबी, प्यूमा, वेरोमोडा, फॉसिल, यूएसपोलो, बीइंग ह्युमन, टीसीएल, बोश, वर्लपूल, वोल्टास, निविया जैसे लोकप्रिय ब्रांडो पर डिस्काउंट देने जा रही है. Xiaomi का Floor Standing AC हुआ लॉन्च, जानिए खूबियां प्राप्त जानकारी के अनुसार समर सेल के दौरान खरीदी करने वाले ग्राहक एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्डस पर 10 फीसदी का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते है ऐसा कंपनी का कहना है. ग्राहक बजाज फिनसर्व कार्ड और चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्डस का इस्तेमाल कर 10 करोड़ से अधिक उत्पादों की खरीदारी नो-कॉस्ट ईएमआई स्कीम के तहत कर सकते है. सीमित स्मार्टफोन को मिलेगा Android 9 Pie अपडे्ट, ये स्मार्टफोन है शामिल कई खूबियों के साथ लॉन्च हुआ OPPO Reno 5G गूगल सर्च पर इस्तेमाल करें ये ख़ास ट्रिक