नई दिल्ली: भारत में आॅनलाइन खरीदारी करने में सबसे आगे विदेशी कंपनी अमेजन अब भारत के फ्यूचर र‍िटेल में 7-8 प्रतिशत तक ह‍िस्‍सा खरीदने की प्लानिंग में है। माना जा रहा है कि ये प्रक्रिया लगभग अपने अंतिम दौर में चल रही है और इसे अगले दो हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार अमेरिकी कंपनी अमेजन और भारत के बीच जो समझौता होने वाला है वह 2500 करोड़ रुपये का होगा। इसके अलावा अमेजन कंपनी फ्यूचर रिटेल में जो हिस्सा खरीदने की प्लानिंग कर रही है। उससे वह गूगल और पेटीएम को टक्कर देना चाहती है। अमेजन की महासेल : स्मार्टफोन पर 20 हजारु रु तक की बम्पर छूट, यह है स्मार्टफोन की लिस्ट यहां बता दें कि भारत में अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही कपंनियों में जबरजस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है हालांकि दोनों ही कंपनियों से लोगों द्वारा खरीदारी की जाती है और ये कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए नए आकर्षक आॅफर भी देती हैं। यहां बता दें कि कुछ समय पहले वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था और अमेजन पिछले कुछ समय से फ्लिपकार्ट से बढ़ते मुकाबले के बीच लगातार अधिग्रहण कर रही है। वहीं इससे पहले अमेजन ने प्राइवेट इक्विटी फर्म सहारा कैपिटल के साथ मिलकर आदित्य बिड़ला ग्रुप की मोर रिटेल चेन को खरीदा था इसके अलावा फ्यूचर रिटेल और अमेजन के बीच संभावित समझौते को लेकर दोनों कंपनियों ने अभी तक कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल : शाओमी के इस फ़ोन पर बम्पर डिस्काउंट, अभी उठाए फायदा गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी अमेजन फ्यूचर रिटेल में सात से आठ प्रतिशत का हिस्सा ले रही है और अब इसे लेकर भारत में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में ई-कॉमर्स का कारोबार 200 अरब डॉलर का होगा। खबरें और भी अमेजन की महासेल का आज अंतिम दिन, 10 हजार रु के डिस्काउंट के साथ खरीदें ये स्मार्टफोन शाओमी के इन दो स्मार्टफोन पर गजब का डिस्काउंट, आज है सेल का अंतिम मौका AMAZON-FLIPKART सेल अंतिम चरण में, अब भी मिल रहा TV और स्मार्टफोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट