बराड़ा में खड़ा होगा 210 फुट का रावण

बराड़ा :  यहां दशहरा के अवसर पर करीब 210 फुट उंचा रावण आज गुरूवार को खड़ा किया जायेगा। इसके साथ ही पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव का भी शुभारंभ होगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। बराड़ा में हर वर्ष श्री रामलीला क्लब द्वारा दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाता है।

क्लब इस अवसर पर रावण के पुतले को खड़ा कर दहन करता है। आयोजकों का दावा है कि उनके द्वारा विश्व का सबसे उंचा रावण का पुतला खड़ा किया जायेगा। रावण के इस पुतले में पटाखों के अलावा बांस, लोहा, कागज, कपड़ा, फाइबर आदि का उपयोग किया गया है। दशहरा उत्सव की शुरूआत 7 अक्टुबर से की जायेगी।

आयोजकों ने बताया कि उनके द्वारा निर्मित रावण का पुतला पांच बार लिम्बा बुक में रिकार्ड बना चुका है लेकिन इस बार इस पुतले का वजन जरूर कम किया जा रहा है। पांच दिनी चलने वाले उत्सव में कवि सम्मेलन के साथ ही अन्य कई कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे। विशालकाय रावण के पुतले का दहन 11 अक्टुबर दशहरे के दिन रिमोट के माध्यम से किया जायेगा।

बस्तर दशहरा : देवी-देवताओं की विदाई शुरू

Related News