सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है और वह अपने भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और उनका मनचाहा वरदान उन्हें दे देते हैं. ऐसे में जटाधारी शिव शंकर को प्रसन्न करने में किसी भी मनुष्य को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि वह आसानी से शिव भगवान को खुश कर सकते हैं. ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं कि भगवान शिव की पूजा में कौन से पुष्प अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. आइए जानते हैं. वाहन सुख के लिए - कहा जाता है वहां सुख के लिए शिव पर चमेली का फूल चढ़ाना चाहिए. दौलतमंद बनने के लिए - अमीर बनने के लिए शिव भगवान को कमल का फूल, शंखपुष्पी या बिल्वपत्र चढ़ा दें. विवाह में समस्या दूर करने के लिए - अगर आपका विवाह नहीं हो रहा है तो बेला के फूल को भगवान शिव को अर्पित करें. पुत्र प्राप्ति के लिए - अगर आप पुत्र चाहते हैं तो शिव जी को धतुरे का लाल फूल वाला धतूरा अर्पित करें. मानसिक तनाव दूर करने के लिए - मन के तनाव को दूर करने के लिए शिव को शेफालिका के फूल चढ़ाएं. सम्मान पाने के लिए - अगस्त्य के फूल से शिव पूजा करने पर पद, सम्मान मिलता है. वस्त्र-आभूषण के लिए - शिव पूजा में कनेर के फूलों के अर्पण से वस्त्र-आभूषण की इच्छा पूरी होती है. लंबी आयु के लिए - दुर्वाओं से शिव पूजन करें. सुख-शांति और मोक्ष के लिए - महादेव की तुलसी के पत्तों या सफेद कमल के फूलों से पूजा करें. ऐसा मंदिर जहां की मूर्ति को छूने से डरते हैं लोग रात को शिवलिंग के पास कर दें यह काम, अगले सुबह मिलेगा धन का भंडार