नई दिल्ली। पकिस्तान सरकार द्वारा उनके देश में पनप रहे आतंकवादी संगठनों पर सकती न बरतने और कई खूंखार आतंकियों को शरण देने पर विश्व के सबसे शक्तिशाली देशो में से एक अमेरिका फिर सख्त हो गया है। अमेरिका ने हाल ही में इस बात को लेकर अमेरिका को कड़ी फटकार लगाई है। ये अमेरिकन सिंगर अपने हॉट लुक से गर्म करती है सोशल मीडिया का माहौल पकिस्तान ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान अपने देश में जैश और लश्कर जैसे खतरनाक आतंवादी संगठनो को अभी तक पनाह दे रहा है जो इसके पडोसी देशो के साथ-साथ पुरे विश्व के लिए खतरनाक है। इसके पहले अमेरिका ने वर्ष 2017 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि वैसे तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अलकायदा काफी कमजोर हुआ है लेकिन पकिस्तान में अभी भी कुछ आतंकियों को शरण देने की आशंकाए है। यौन उत्पीड़न मामले में घिरे ट्रंप के नामी जज, FBI जांच की मांग उल्लेखनीय है कि जैश और लश्कर दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक है जिसने पूरी दुनिया में दहसत मचा रखी है। ये दोनों संगठन अमेरिका और भारत को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते है और अकसर इन दोनों देशो पर आतंकी हमले करने की साजिश में लगे रहते है। ख़बरें और भी अमेरिका में फिर तबाही मचा रहा फ्लोरेंस तूफान, अब तक 37 लोगों की मौत महिलाओं से नौकरी के विज्ञापन छिपा रहा फेसबुक, दायर हुआ मुकदमा चीन के सबसे आमिर आदमी ने चेताया- ट्रेड वार लाएगा भयानक बर्बादी