नई दिल्ली: अमेरिका ने पाकिस्तान को एक करारा झटका दिया है, जी हाँ यूएस ने पाक के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक हबीब बैंक को न्यूयॉर्क स्थित उसकी शाखा को बंद करने का आदेश दिया है. इस बैंक पर यह करवाई टेरर फंडिंग की वजह से हुई है. इतना ही नहीं न्यूयॉर्क वित्तीय विभाग (डीएफएस) ने बैंक पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में लगभग 1400 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है. याद हो आपको डीएफएस ने पिछले महीने कहा था कि, वह हबीब बैंक पर करीब 4 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है. लीगल फाइलिंग में डीएफएस ने आरोप लगाया है कि बैंक एंटी मनी लॉन्ड्र‍िंग मामलों में नियमों को फॉलो करने में फेल हुआ है. आपको बता दे कि हबीब बैंक की अमेरिका में यह एकमात्र ब्रांच थी. वहीं डीएफस ने यह भी साफ कर दिया है कि हबीब बैंक (एचबीएल) इस मामले में सेटलमेंट के लिए तैयार हो गया है. सेटलमेंट के तहत वह जुर्माने की रकम का एक हिस्सा ही भरेगा. इसके साथ ही वह न्यूयॉर्क स्थित अपनी ब्रांच को कुछ शर्तों के साथ बंद कर देगा. सेंसेक्स में 24 अंक की तेजी से बंद हुआ बाजार नक्सलियों ने लगाई बस में आग हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स में सामान्य तेजी