बीजिंग. चीन ने अमेरिका और उत्तर कोरिया से भड़काने वाले कार्य न करने के बजाय संयम बरतने की अपील की है. क्योकि बीते दिनों अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर अत्याधुनिक बी-1 बी बमवर्षक विमान उड़ाए थे जिससे कोरिया भड़क उठा था. अमेरिका के क्षेत्र को युद्ध की और धकेलने की बात पर चीन ने यह बात कही. इसी दौरान अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और रुसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर सीरिया और उत्तर कोरिया देशो के लेकर बात हुई थी. अमेरिका का रुख उत्तर कोरिया को लेकर थोड़े-थोड़े समय में बदल रहा है. इसके साथ ही अमेरिका उत्तर कोरिया पर आर्थिक प्रतिबन्ध और सख्त करने की बात कर रहा था जबकि ताजा बयान में ट्रम्प प्रशासन ने सामरिक संयम खत्म होने की बात कही थी. इस मामले में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा कि प्रायद्वीप की स्थिति बेहद जटिल और संवेदनशील है. ऐसे हालात में दोनों पक्षों को कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे परिस्थितिया और खराब हो जाए. दक्षिण कोरिया में लग रहे एंटी मिसाइल सिस्टम थाड के काम शुरू करने की जानकारी भी मिली है. थाड सिस्टम परमाणु हथियार लेकर आ रही मिसाइल को रोक पाने में सक्षम है. ये भी पढ़े रूस चल रहा छद्म चाल, परमाणु हमले से खत्म हो सकता है अमेरिका नार्थ कोरिया ने जल्द ही परमाणु परीक्षण करने की धमकी दी अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने दी उत्तर कोरिया को चेतावनी