वाशिंगटन : तालिबान के साथ शांति समझौते पर इतने समय में अमेरिका ले सकता है निर्णय

दुनिया में जारी तनाव के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान के साथ शांति समझौते की संभावना बनी हुई है. ट्रंप ने मंगलवार को यहां कहा, शांति समझौते को लेकर तालिबान से हमारी बातचीत चल रही है. देखें आगे क्या होता है. समझौते की संभावना दिख रही है. अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या में काफी कमी की गई है. अमेरिका शांति समझौते के पक्ष में है.

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट को बताया सबका 'बाप', कहा- सभी इसी से शुरू होते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ट्रंप के इस बयान पर अफगान मामले के विशेषज्ञ मार्विन विनबौम का कहना है कि अमेरिका और तालिबान के बीच यह समझौता इस महीने के अंत तक हो सकता है. लेकिन इससे पहले आतंकी संगठन को कम से कम एक सप्ताह के लिए हिंसा छोड़नी होगी.

भारत में नहीं मिला प्रवेश तो पाक पहुंची ब्रिटिश सांसद, अब करेंगी LoC का दौरा

माना जा रहा है कि संभावित समझौते के तहत अमेरिका पहले अपने पांच हजार सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाएगा. समझौते के तहत तालिबान आतंकियों और अफगानिस्तान के बंदी सैनिकों को रिहा भी किया जा सकता है. विनबौम ने संभावना जताई है कि सैनिकों की वापसी का कार्य इस साल नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूरा किया जा सकता है.

जापानी क्रूज से कई देशों ने अपने लोगों को निकाला, जानिए क्यों

कोरोनावायरस: जापान के क्रूज़ पर मौजूद यात्रियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव, मिली जाने की इजाजत

Under 17: भारत करेगा मेजबानी, महिला टीम का होगा बोलबाला

Related News