न्यूयार्क. अमेरिका से इस बार एक भारतीय को गिरफ्तार करने की खबर मिली है. इस व्यक्ति पर इनसाइडर ट्रेडिंग और एक प्राइवेट इक्विटी फर्म द्वारा एक टेक्नोलॉजी कंपनी के अधिग्रहण से जुडी गुप्त सूचनाए लीक कर हजारो डॉलर कमाने का आरोप है. बता दे कि उक्त आरोप साबित होने पर भारतीय व्यक्ति को 20 वर्ष कि सजा और 5 लाख डॉलर का जुर्माना देना पड़ सकता है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, 41 वर्षीय अवनीश कृष्णमूर्ति नाम का आरोपी मैनहट्टन के एक निवेश बैंक में काम करता था. मैनहट्टन के एक्टिंग अटार्नी जून किम के अनुसार कृष्णमूर्ति ने इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिए लगभग 48 हजार यूएस डालर का अवैध कमाई की. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने इसे लेकर शिकायत की थी, जिसमे कहा गया था कि गोल्डन गेट कैपिटल कंपनी का एडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी न्यूस्टार इंक को अधिग्रहित करने की योजना थी. इस हेतु न्यूस्टार के शेयरों का बिजनेस शुरू किया गया. अटार्नी किम ने बताया कि अवनीश पर अपनी कंपनी के नियमो का उल्लंघन और इनसाइडर ट्रेडिंग का इल्जाम है. अवनीश ने लंबित अधिग्रहण से जुडी जानकारी तक अपनी पहुंच का फायदा उठाया. ये भी पढ़े कुलभूषण जाधव की माता ने पाकिस्तान में लगाई रिहाई की याचिका अमेरिका ने की तुर्की के इराक और सीरिया पर हवाई हमले की निंदा दक्षिण कोरिया के बुसान शहर पहुंची अमेरिकी मिसाइल पनडुब्बी