परमाणु हथियारों की होड़ को लेकर UN ने बोली चौकाने वाली बात

दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की गई है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख इजुमी नाकामित्सु ने चेतावनी दी है कि नए सिरे से शुरू हुई परमाणु हथियारों की होड़ दुनिया के लिए बहुत खतरनाक साबित होगी. बीसवीं सदी के सातवें दशक में शीतयुद्ध के बाद पहली बार हालात काफी बिगड़ गए हैं. तब तत्कालीन सोवियत संघ और अमेरिका में परमाणु हथियारों की होड़ शुरू हो गई थी.

दिल्ली हिंसा से बेहद दुखी हैं UN के महासचिव, लोगों से की संयम बरतने की अपील

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इजुमी ने किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा अमेरिका, रूस और चीन के लिए था. उन्होंने कहा, परमाणु शक्ति से संपन्न बड़े राष्ट्रों के आपसी संबंध पटरी से उतर चुके हैं. तथाकथित रूप से महाशक्तियां कहलाने वाले देशों में होड़ शुरू हो गई है. विभाजन, अविश्वास और संवादहीनता के कारण हालात बदतर हो गए हैं.

T20 वर्ल्ड कप: भारत ने न्यूज़ीलैंड को दिया मुश्किल टारगेट, शेफाली ने खेली तूफानी पारी

साल 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया के अलग होने के बाद से रूस और अमेरिका के संबंध बहुत तनावपूर्ण हैं. पिछले वर्ष दोनों देशों ने परमाणु संधि से अलग होने की घोषणा कर दी थी. यह संधि 1987 में हुई थी. रणनीतिक परमाणु हथियारों की तैनाती को लेकर नई संधि पर भी दोनों देश कोई बात नहीं कर रहे जबकि पुरानी संधि 2021 की शुरुआत में खत्म हो जाएगी.गत 11 फरवरी को अमेरिकी संसद में पेश किए गए बजट प्रस्ताव में अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने परमाणु हथियारों के आधुनिकीकरण और इससे संबंधित व्यवस्था को सुधारने के लिए अरबों डॉलर का प्रावधान किया है. रूस के साथ ही अमेरिका, चीन को लेकर भी सतर्क है और अपना परमाणु जखीरा नए सिरे से तैयार करना चाहता है.

दक्षिण कोरिया में घूसा कोरोनावायरस, इतने नए मामले आए सामने

भारत को मिली पाकिस्तान से गीदड़भभकी, इस कारण नजर आ रही बौखलाहट

इस माह से शुरू होने वाले शूटिंग विश्व कप पर पड़ी कोरोना वायरस की मार

 

Related News