अमेरिका की धमकी- ईरान को इतना निचोड़ देंगे कि उसके अंदर केवल गुठली बची रह जाएगी

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद की सत्ता सँभालने के बाद से ही उनके नेतृत्व में अमेरिकी सरकार दुनिया के कई देशों पर सख्त रवैया अपनाते हुए उनपर कई तरह के प्रतिबन्ध भी लगा दिए है. इन देशों में से एक देश ईरान भी है जिसपर अमेरिका एक के बाद एक कई प्रतिबन्ध लगाते ही जा रहा है. लेकिन अब हाल ही में अमेरिका की ओर से एक ऐसा बयान दिया गया है जिससे लगता है कि अमेरिका ईरान पर इतने प्रतिबंध लगा कर भी नहीं मानेगा बल्कि वो तो इस देश को 'निचोड़ कर रख देगा'. 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं भारतीय मूल की तुलसी गेबार्ड

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने हाल ही में ईरान पर अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों को लेकर कहा है कि हम (अमेरिका) ईरान को इतना निचोड़ देंगे कि उसके अंदर सिर्फ गुठली ही बची रह जाएगी. जॉन बोल्टन ने यह विवादित बयान सिंगापुर के एक कार्यक्रम में प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए दिया है. इस बयान में उन्होंने यह भी कहा है कि हाँ ईरान अभी वास्तविक दबाव में है लेकिन अमेरिका का मकसद उसे निचोड़ कर रख देना है.

अमेरिका में बनी ग्लूकोमा के लिए खास डिवाइस, दृष्टि बनाए रखने में करेगी मदद

जॉन बोल्टन ने इस दौरान यह भी कहा कि एक अंग्रेजी कहावत है कि दुश्मन को तब तक निचोड़ो जब तक की गुठली न चीखने लगे, हम भी ईरान के साथ ऐसा ही हाल करने जा रहे है. बोल्टन ने इस दौरान ईरान को चेताते हुए यह भी कहा कि अमेरिका अभी ईरान पर और भी कड़े प्रतिबन्ध लगाने जा रहा है. 

ख़बरें और भी 

मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करता हूं : डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका: दो दिन बाद भी नहीं बुझ पाई कैलिफोर्निया की आग, अब तक 31 की मौत, 6500 घर तबाह

ट्रम्प प्रशासन की सख्त वीजा नीति के कारण अमेरिका ने घट रहे विदेशी छात्र

अमेरिका से विश्वासघात कर रहा उत्तर कोरिया, पर्वतों में छिपकर जारी है परमाणु कार्यक्रम

चीन ने तैयार किया खतरनाक लेजर हथियार

अमेरिका में बनी ग्लूकोमा के लिए खास डिवाइस, दृष्टि बनाए रखने में करेगी मदद

Related News