MTCR में भारत की सदस्यता का अमेरिका ने किया स्वागत

वॉशिंगटन : सोमवार को भारत मिसाइल ट्रेनिंग कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) में शामिल होने वाला 35वां देश बन गया। अमेरिका ने भारत की सदस्यता का स्वागत करते हुए कहा है कि दिल्ली ने अप्रसार के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रेस कार्यालय की निदेशक एलिजाबेथ टड्रियू ने कहा है कि अमेरिका समेत सभी एमटीसीआर सदस्यों ने भारत की सदस्यता पर सहमति जताई थी।

आगे उन्होने कहा कि भारत की सदस्यता से विध्वंसक हथियारों के अंतर्राष्ट्रीय अप्रसार को मजबूती मिलेगी। भारत ने एमटीसीआर के सभी साझेदारों को अप्रसार को लेकर एक दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दिखाई है। भारत के पास प्रभावशाली निर्यात नियंत्रण प्रणाली है, जो एमटीसीआर के दिशा-निर्देश की प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है।

इस वैश्विक संगठन में शआमिल होने से भारत को न केवल उच्च प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी हस्तांतरित किया जा सकेगा, बल्कि इसे हथियारों के निर्यात का एक लाइसेंस भी मिल जाएगा। इस समूह का गठन 1987 में व्यापक विध्वंश के स्वचालित हथियार के प्रणाली के प्रसार पर रोक लगाने के लिए किया गया था।

Related News