पाकिस्तान के आए अच्छे दिन, 15 करोड़ डॉलर की मदद करेगा अमेरिका

 वाशिंगटन। पाकिस्तान मे नई सरकार बनने वाली है, लेकिन उससे पहले उसे अमेरिका से एक बड़ी खुसखबरी मिली है। दरअसल अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को 15 करोड़ डॉलर की मदद करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान के लिए ये खबर इसलिए भी खास है क्योंकि अमेरिका ये मदद ने पाकिस्तान मे आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की शर्त के बिना दे रहा है।

दुनियाभर की मीडिया और सरकारे मान रही है कि इस मदद के बहाने डोनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान मे बनने वाली नई सरकार से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। हालांकि ट्रंप सरकार का कहना है कि यह मदद पाकिस्तान मे गरीबी और असाक्षरता को कम करने के लिए दी जा रही है। इस फैसले से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंध और मजबूत हो सकते है।

आपको बता दें कि अमेरिका पहले भी पाकिस्तान और अन्य विकाशशील देशो की मदद करता आया है, लेकिन पहले इसके बैडमे मे वो पाकिस्तान मे पनप रहे आतंकवादी संगठनो के खिलाफ कार्यवाई करने की शर्त भी रखता था। परन्तु इस बार उसने ये शर्त हटा दी है। हालांकि अमेरिका ने मदद के रूप मे पिछले वर्ष मंजूर 70 करोड़ डॉलर की राशि को घाटा कर 15 करोड़ डॉलर कर दिया है।

खबरें और भी 

पाक चुनाव: इमरान और सेना के खिलाफ जनता सड़क पर

प्रधानमंत्री निवास में नही रहेंगे इमरान खान

अमेरिका ने भारत को दिया STA-1 का दर्जा, ये होंगे फ़ायदे

Related News