अमेरिकी एप करेगा इंडियन स्मार्टफोन्स की सुरक्षा

गुरूवार को देश में एक ऐसा ऐप लांच हुआ जिसकी मदद से उपभोक्ता अपने फोन से दूर रह कर भी उस पर नजर रख सकते है. अमेरिकी आईटी कंपनी रेडमोर्फ द्वारा तैयार की गई 'द अल्टीमेट प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सोल्यूशन्स' एप की मदद से ऐसा किया जा सकेगा. ये ऐप आपके फोन में मौजूद सारे ऐप की एक्टिविटी पर नजर रखता है और उनके साथ होने वाले नुकसान का आकलन कर खतरे की आशंका को कम कर देता है.

इस मौके पर रेडमोर्फ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक अभय एड्लेबड्कर ने अपने बयान में कहा कि, 'एपों को बार-बार अनुमति देने को कठिन समझने वाले उपभोक्ता एक ही बार में बिना नियम और निर्देश पढ़े एपों को सक्रिय होने की अनुमति दे देते हैं. इससे आपके मोबाइल डाटा का दुरुपयोग हो सकता है. रेडमोर्फ अपने उपभोक्ताओं को उनकी प्राइवेसी की सुरक्षा बेहतर तरीके से करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

गौरतलब है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 50 रुपये में 30 दिन की सेवा के लिए उपलब्ध है. हालांकि फिलहाल ये ऐप प्ले स्टोर पर टेस्टिंग के रूप में 21 दिनों के लिए ही उपलब्ध है.

 

यहां है आपके लिए 2018 के बेस्ट गेमिंग लैपटॉप्स

टेक-ऑटो की ताजा खबरें

यहां देखें स्मार्टफोन जगत की ताजा खबरें

 

Related News