बगदाद: एक समय सीरिया और इराक के लगभग सभी हिस्सों पर कब्जा जमा चुके आतंकी संगठन आईएस का वर्चस्व धीरे-धीरे ख़त्म हो रहा है. अब आईएस के आतंकियों का सीरिया के तीन फीसदी से भी कम क्षेत्र पर कब्जा रह गया है, सीरिया में कई अभियान चला कर आईएस को खदेड़ दिया गया है. सोमवार को अमेरिका द्वारा किए गए हमले में 28 आतंकी मारे गए हैं. अमेरिका: भारतीय मूल के व्यक्ति पर रिश्वत का आरोप, अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि , ‘‘हवाई हमलों और तोपों से किए गए हमलों में कम से कम 28 आईएस आतंकी मारे गए’’. उन्होंने बताया कि गठबंधन सेना और कुर्द तथा अरब लड़ाकों के गठबंधन सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने इराक की सीमा से लगते बीर अल-मेलेह क्षेत्र में हमले किए. मैक्सिको के राष्ट्रपति ने ट्रम्प को दिया करारा जवाब आपको बता दें कि लम्बे समय से आईएस आतंकियों का आतंक झेल रहा सीरिया अब धीरे-धीरे उससे मुक्त होने लगा है, लेकिन आतंकियों द्वारा सीरिया में मचाई गई तबाही की तस्वीरें अभी भी सीरिया के कई इलाकों में देखी जा सकती है. सीरिया का सबसे सुन्दर शहर दमिश्क़ आतंकी हमलों से पूरी तरह नेस्तनाबूद हो चुका है. सीरिया अब उन सदमों से बाहर आने की कोशिश कर रहा है. खबरें और भी:- अमेरिका ने लगाए ईरान पर प्रतिबन्ध, जानिए भारत पर क्या होगा असर ट्रेड वॉर में अमेरिका की जीत, चीन का नुकसान- ट्रम्प अमेरिका से छल कर रहा किम जोंग- यूएन की रिपोर्ट