'गोल नहीं है पृथ्वी', ये साबित करने में हुई अमेरिकी एस्ट्रोनॉट की मौत

वाशिंगटन: धरती गोल नहीं, यह बात साबित करने के चक्कर में कैलिफोर्निया में एक अमेरिकी एस्ट्रोनॉट की जान चले गई है. अपने विचार को साबित करने के लिए इस एस्ट्रोनॉट ने शनिवार को स्वयं द्वारा बनाए गए एक रॉकेट से आकाश में उड़ान भरी. किन्तु उसका रॉकेट ऊपर जाते ही ब्लास्ट के साथ फट गया और उसका सारा मलबा नीचे फैल गया. इस एस्ट्रोनॉट का नाम माइक ह्यूजेस है, उन्हें 'मैड' माइक ह्यूजेस के नाम से भी पहचाना जाता है.

साइंस चैनल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस घटना के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, 'ह्यूजेस हमेशा से स्पेस में लॉन्च करना चाहते थे.' ह्यूजेस लिमोजिन ड्राइवर भी थे, उनके नाम पर 'लॉन्गेस्ट लिमोजिन रैंप जंप' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. वर्ष 2002 में ह्यूजेस ने अपनी लिमोजिन कार को 103 फीट (31 मीटर) की ऊंचाई से जंप कराया था.

एक वीडियो में दिखाया गया है कि रॉकेट जैसे ही ऊपर की तरफ बढ़ता है, उसका पैराशूट फट जाता है. भाप से उड़ने वाला रॉकेट ऊपर गया तो अवश्य है, किन्तु सिर्फ 10 सेकंड में ही वह जमीन पर गिर गया. वीडियो में आप रेगिस्तान में गिरते रॉकेट की अजीब सी आवाज सुन सकते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लॉन्चिंग के समय रॉकेट किसी निचली सतह से टकरा गया, जिससे राकेट के पैराशूट में दरार आ गई. हादसे  की यही बड़ी वजह बताई जा रही है.

परवेज़ मुशर्रफ की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जानिए पूरा मामला

मलेशियाई पीएम ने अचानक दिया इस्तीफा, कश्मीर मुद्दे पर दिया था पाक का साथ

ICC T20 World Cup: हरमन की टीम जारी रखेगी जीत का सिलसिला, आज होगा दूसरा मैच

Related News