अमरीकी एक्सपर्ट डॉ फाउची की सलाह- भारत में कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन असरदार

नई दिल्ली: अमेरिका के शीर्ष एपिडेमियोलॉजिस्ट में से एक डॉक्टर एंथनी फाउची (Dr. Anthony Fauci)  का कहना है कि भारत में कुछ सप्ताह के लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सकता है. उनका ये सुझाव ऐसे समय में आया है जब देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ उन्होंने कोरोना को रोकने के लिए अन्य सुझाव भी दिए हैं. 

डॉक्टर एंथनी फाउची का कहना है कि जिस रफ़्तार से भारत में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और जिस प्रकार से कोरोना की इस दूसरी लहर के थमने के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे हैं, उस स्थिति में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ़ौरन कदम उठाने की आवश्यकता है. इस मामले में कुछ सप्ताह का लॉकडाउन एक असरदार विकल्प हो सकता है. फाउची अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार भी हैं.

डॉक्टर फाउची ने एक न्यूज़ चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि दवाओं, ऑक्सीजन, पीपीई किट की तत्काल आपूर्ति बढ़ाने पर सबसे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत के सामने जिस प्रकार का विशाल संकट है उस स्थिति में भारत को संकट से निपटने वाले समूहों को साथ लाने की आवश्यकता है. ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए की जा रही कोशिशों को संगठित किया जा सके.

सरकार ने सभी राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्यों को बंद करने के निर्देश किए जारी

कंपनियों ने जारी किए गैस सिलिंडर्स के नए रेट, आम जनता को कोई राहत नहीं

आज से फिर शुरू हुईं UK के लिए विमान सेवा, एयर इंडिया ने की घोषणा

Related News