पानी से है इस लड़की को एलर्जी, हाथ भी लगा तो जा सकती है जान

दुनियाभर में कई लोग हैं जिन्हे अलग-अलग प्रकार की बीमारियां हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। यह महिला को पानी से एलर्जी है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अमेरिका में रहने वाली 12 साल की डेनियल मेक्रकेवेन की जिन्हे पानी से एलर्जी है। मिली जानकारी के मुताबिक अगर उन्हें पसीना भी आता है या वे रोती भी हैं तो उन्हें खराश भरी खुजली होने लगती है।

डेनियल का फेवरेट स्पोर्ट्स स्वीमिंग है लेकिन अपनी बीमारी के चलते उन्हें वह भी छोड़ना पड़ा। आपको बता दें कि डेनियल को एक्वाजेनिक यूर्टिसेरिया बीमारी है। यह एक प्रकार की दुर्लभ कंडीशन है। डॉक्टर्स का कहना है इस समस्या से दुनिया भर में 100 से भी कम लोग पीड़ित हैं। डेनियल की मां ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'उनकी बेटी के लिए बेहद ही मुश्किल और दर्दनाक है क्योंकि पानी लाइफ का अहम हिस्सा है। उसे स्वीमिंग करना भी काफी पसंद था। उसे जब अपनी इस एलर्जी के बारे में पता चला तो उसके आंसू निकल आए थे।'

वहीं उन्होंने बताया, 'डेनियल जब भी पानी के संपर्क में आती थीं तो उन्हें उस हिस्से में चकते हो जाते थे जिनमें काफी दर्द भी होता था।' आपको बता दें कि इस एलर्जी के चलते डेनियल को एनाफायलेक्टिक शॉक भी लग सकता है। डेनियल को बोतल के पानी से, नमकीन पानी से और नल के पानी से भी एलर्जी है लेकिन वह पानी पी लेती हैं।

गंगा के बाद अब सिंध नदी में मिली सकरमाउथ कैटफिश

कोरोना वॉरियर्स को सरकार का सलाम, उनके बच्चों के लिए आरक्षित होंगी MBBS, BDS सीटें

आरोपों में घिरे मेवालाल के बचाव में आईं रेणु देवी, कही यह बात

Related News