अमेरिका की ओर बढ़ रहे शरणार्थियों के काफिले आतंकी भी हो सकते है शामिल : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन. दुनियाभर में अभी रोहिंग्या शरणार्थियों का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब  होंडुरास के शरणार्थियों का एक नया और खौफनाक मामला सामने आ गया है. दरअसल इस वक्त हजारों की संख्या में होंडुरास के शरणार्थी अमेरिका में अवैध प्रवेश करने की कोशिश में इसकी ओर बढ़ रहे है. और अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस मामले में अमेरिका वासियों का खौफ और बढ़ा दिया है.

जमाल खशोगी मामला: सऊदी पर भड़के ट्रम्प, कहा सऊदी को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इस मामले में एक गंभीर शक जताते हुए कहा है कि होंडुरास के शरणार्थियों  के इस काफिले में कई आतंकी भी शामिल हो सकते है. व्हाइट हाउस में इस मामले को लेकर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उनके पास इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है लेकिन उन्हें शक है कि होंडुरास के शरणार्थियों के इस काफिले के अंदर पश्चिम एशिया के एमएस-13 अपराधी गिरोह के लोगों के साथ-साथ कई संगठनों के आतंकी भी शामिल हो सकते है.

ट्रम्प का आरोप - ओबामा ने चुआवों में रूस की दखलंदाजी को लेकर कुछ नहीं किया

 

इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा है कि वे अमेरिका में एक भी व्यक्ति को अवैध तरीके से घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कल भी इस मामले में दिए एक बयान में कहा था कि अमेरिकी सेना और प्रशासन ने इन  शरणार्थियों को रोकने के लिए पूरी तरह से तयारी कर ली है. 

ख़बरें और भी 

ओबामा का ट्रम्प पर आरोप- लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़का रही ट्रम्प की पार्टी

खशोगी की मौत एक साजिश, हम योजना की तह तक जायेंगे : डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका की ओर बढ़ रहा है हजारों शरणार्थियों का काफिला, रोकने में जुटा ट्रम्प प्रशासन

Related News