ट्रम्प ने अमेज़ॉन पर लगाए गंभीर आरोप

न्यूयोर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़ॉन को उसकी शिपिंग लागत से लिए फटकार लगाई है. राष्ट्रपति ट्रम्प का कहना है कि कंपनी अमेरिका की पोस्टल सर्विस को प्रभावित कर रही है. डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा अमेरिकी डाक सेवा के साथ ऑनलाइन रिटेलर का व्यापार समझौता नुकसान पहुंचाने वाला है.

उन्होंने कंपनी पर सस्ते शिपिंग लागत को लेकर अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, चूंकि हम इस विषय में बात कर रहे हैं, यह जानकारी मिली है कि अमेरिकी पोस्ट ऑफिस को अमेज़ॉन के लिए डिलीवर किए जाने वाले हर पैकेज पर औसतन 1.50 डॉलर की चपत लगेगी. यह रकम अरबों डॉलर में है.

उन्होंने रिटेल कंपनी से वास्तविक लागत व कर का भुगतान करने का अनुरोध करते हुए कहा, अगर पोस्ट ऑफिस अपने पार्सल रेट बढ़ाता है तो अमेज़ॉन का शिपिंग लागत बढ़कर 2.6 अरब हो जाएगा. आपको बता दें कि ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, "मैंने चुनाव के काफी पहले अमेज़ॉन के साथ अपनी चिंता जाहिर की थी. दूसरों के विपरीत, वे देश और स्थानीय सरकारों को कर का भुगतान बहुत कम करते हैं या हो सकता है कि न भी करते हों लेकिन हमारी डाक प्रणाली का इस्तेमाल वे डिलीवरी का काम करने वाले शख्स की तरह करते हैं". 

अब अमेरिकी वीजा के लिए देनी होगी सोशल मीडिया की सारी जानकारी

पाक चीन से रूस की बढ़ती नजदीकियों के मायने

सावधान: वैज्ञानिकों को नहीं पता धरती पर कहां गिरेगा चीनी स्पेस स्टेशन

 

 

Related News