सादगी पूर्ण जीवन जिया और मरने से पहले ही कर दी इतने मिलियन डॉलर की संपत्ति दान

वॉशिंगटन : यहां रहने वाले एक समाज सेवी एलन नाइमैन ने मरने से पहले गरीब बच्चों के लिए 11 मिलियन डॉलर यानि करीब 77 करोड़ रुपए दान कर दिए। बड़ी बात यह कि इस तरह का दान दिए जाने का एलन के करीबी दोस्तों तक को पता नहीं था। इसी साल जनवरी में कैंसर के चलते एलन की मौत हो गई थी। उनके दान का पता हाल ही में उनकी वसीयत से चला।

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत को प्रस्ताव भेज सकती है पाकिस्तान सरकार

हर कोई आश्चर्यचकित था 

जानकारी अनुसार चिल्ड्रन सर्विस में एलन के साथ काम कर चुकीं एक सहयोगी बताती हैं "इस बात की जानकारी मिलने पर सभी आश्चर्यचकित रह गए। हर कोई यही जानना चाहता है कि इतने पैसे उन्होंने कैसे दान कर दिए? कैंसर का पता चलने पर उन्होंने कहा था कि मरने से पहले चैरिटी को सब दान कर दूंगा।उन्होंने सोशल सर्विस में कई ऐसे बच्चों के लिए काम किया जो आर्थिक रूप से लाचार और शारीरिक रूप से कमजोर थे। उन्हें लगता था कि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें काफी कुछ दिए जाने की जरूरत है। 

यात्री बस पर विस्फोट का सेना ने लिया बदला, मार गिराए 40 आतंकी

सस्ते कपड़े पहनते थे

यदि आप एलन के सामान्य जीवन की बात करें तो वे काफी कम खर्चीले थे। उन्हें कारों का शौक था, लेकिन वे कपड़े सस्ते पहनते थे। यह बात और है कि उन्होंने सारी जिंदगी खराब गाड़ियां चलाईं। जब उन्होंने इतना बड़ा दान दिया है तो लगता है कि मैं उनके बारे में काफी कम जानता हूं।

नए साल में भी जारी रहेगा अमेरिका में शटडाउन

आम चुनाव से पहले दस घंटे ठप रहीं बांग्लादेश की इंटरनेट सेवाएं

सुनामी के बाद अब भूकंप की चपेट में इंडोनेशिया

Related News